Surprise Me!

BCCI होने वाला है मालामाल, आएगा डबल पैसा | BCCI |Mega Auction 2022

2022-02-06 1 Dailymotion

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का मेगा ऑक्शन (Mega Auction) बेहद करीब है. 12 और 13 तारीख को मेगा ऑक्शन होना है. इसके बाद यह फैसला हो जाएगा कि कौन सा खिलाड़ी किस टीम में खेलने वाला है. बचे हुए सभी खिलाड़ियों को चिंता लगी हुई है कि वें कौन सी टीम के लिए खेलेंगे. ऐसे में माहौल पूरा सेट हो रखा है. अब टीमों के पुरे प्लेयर्स का नाम तो मेगा ऑक्शन वाले दिन ही पता चलेगा. लेकिन इसके साथ- साथ आपको यह भी बता दें कि इस साल पुरे पांच साल बाद मीडिया राइट्स (media rights) के लिए भी बोली लगनी है. ऐसी खबरें उठ रही हैं कि इस बार मीडिया राइट्स के लिए BCCI को 40,000 करोड़ से लेकर 45,000 करोड़ रूपए तक मिल सकते हैं.#BCCI #IPL #MegaAuction2022 #MediaRightsAuction